समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल बस स्टेशन के स्वामित्व के लिए 14 अक्तूबर से घोषित कार्य बहिष्कार रोडवेज कर्मचारियों ने वापस ले लिया है। गुरुवार को प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बस स्टेशन का स्वामित्व विभाग को दिए जाने का आश्वासन मिलने के बाद संयुक्त मोर्चा ने यह निर्णय लिया। नैनीताल बस स्टेशन में नए भवन के निर्माण के बाद इसे दूसरे विभागों को दिए जाने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चे ने पूरे कुमाऊं में कार्यबहिष्कार कर चक्काजाम करने का नोटिस दिया था। इसके लिए गुरुवार को प्रशासन की मध्यस्थता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एक साल के भीतर भवन विभाग को हस्तांतरित किए जाने के आश्वासन पर कर्मचारियों ने निर्णय वापस लिया। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, क्षेत्रीय प्रबंधक पूजा जोशी, एआरएम सुरेंद्र बिष्ट, एमके दुर्गापाल, आन सिंह जीना, ललित पांडे, बालमुकुंद सुयाल, मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।