यात्रियों की फजीहत, दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचने में लग गये 13 घंटे, रोडवेज ने इन रूटों का किराया बढ़ाया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
उत्तराखंड परिवहन निगम ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत अब हल्द्वानी से दिल्ली के लिये वाया बुलंदशहर होते हुए 60 किलोमीटर चलने में साधारण बस में 80 रुपये, एसी बस 125 रुपये जबकि वाल्वो बस में 180 रुपए अतिरिक्त लिये जायेंगे जबकि पंजाब को आने-जाने वाली बसों में वाया चीला-पोंटा साहिब में 125 की धनराशि प्रतियात्री अतिरिक्त ली जायेगी।
सावन के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली हाइवे पर यात्रियों ने छह 6 घंटे के सफर को 13 घंटे में पूरा किया।
जिला प्रशासन अमरोहा ने बीती रविवार की रात 10 बजे से रोडवेज की बसों को अलग-अलग स्थान से रवाना किया। रोडवेज सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को जहां से मौका मिला वहां से अन्य मार्ग में घुमा दिया। इससे रोडवेज चालक अलग-अलग मार्ग से होते हुऐ 3 से 6 घंटे लेट अपने गंतव्य तक पहुंचे। कुछ बसें तो रामपुर-शाहबाद-ढकिया-बिल्सी-इसलामनगर-बहजोई-बबराला-अनूपशहर-बुलंदशहर-गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंची और यहीं से वापस आई जबकि कुछ बसें मुरादाबाद -चंदौसी-बबराला-अनूपशहर-बुलंद शहर-गाजियाबाद से दिल्ली आई और गईं। हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो के कई चालक-परिचालकों का कहना था पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से भरी बस को हापुड़-गढ़मुक्तेश्वर-ब्रजघाट-गजरौला-रामपुर-मुरादाबाद पहुंचने के बाद भी घुमा दिया। इससे यात्री परेशान रहे। इस बीच यात्री भुवन कांडपाल और सौरभ बिष्ट ने बताया कि वे रात 12 बजे दिल्ली से हल्द्वानी के लिये आनंद बिहार बस स्टेशन से बैठे, रात भर बस दिल्ली हाइवे सहित अन्य मार्गों में कछुवा चाल से रेंगती रही और सोमवार को दिन में एक बजे पहुंची, यह सफर तपस भरी गर्मी में 13 घंटे में पूरा किया। इधर रोडवेज की ओर से बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है।
इसके तहत दिल्ली के लिये वाया बुलंदशहर होते हुऐ 60 किलोमीटर चलने में साधारण बस में 80 रुपये,एसी बस 125 रुपये जबकि वाल्वो बस में 180 लिये जायेंगे, जबकि पंजाब को आने जाने वाली बसों में वाया चीला-पोंटा साहिब में 125 की धनराशि प्रतियात्री अतिरिक्त ली जायेगी। इधर जिला प्रशासन अमरोहा ने सोमवार दिन में 2 बजे से दिल्ली हाइवे को रोडवेज की बसों के लिये खोल दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here