हल्द्वानी बसअड्डे में तेज‌ आवाज के साथ ब्लास्ट, मची अफरातफरी, बड़ा हादसा टला

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तरखंड परिवहन निगम के हल्द्वानी बस स्टेशन में उस समय अफरातफरी मच गई जब दिल्ली जाने के लिये सीएनजी बस संख्या uko4 pa1940 दिल्ली जाने के लिये आज रविवार 19 मई को सुबह 10 बजे अपने इंतजार में खड़ी थी कि अचानक बस की बेट्री में जोरदार धमाका हुआ और सबसे आगे वाली सीट जिसके नीचे दोनों बेट्री थी, वहां  की सीटें उखड़कर छत से जा टकराई। वो तो गनीमत रही कि उस समय बस में कोई यात्री नहीं बैठा था। रविवार में भीड़ अधिक होने के दौरान धमाके से स्टेशन में अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों ने धक्का लगाकर बस को किनारे लगाया। बस के परिचालक हेमंत मेहरा भी इस घटना से काफी भयभीत दिखे। इधर कर्मचारी संगठनों द्वारा अनुबंधित बसो के मेंटिनेंस पर सवालिया निशाना लगाया है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here