समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी-क्वारब-अल्मोड़ा हाइवे आज रात नौ बजे से कल 23 सितंबर की सुबह सात बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रहेगी। इस मार्ग पर चलने वाले वहन अल्मोड़ा से शहरफाटक होते हुए हल्द्वानी आ जा सकेंगे। इसके अलावा अल्मोड़ा रानीखेत वाया गरमपानी भी वैकल्पिक मार्ग होगा। इस संबंध में अल्मोड़ा प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। बताया गया कि क्वारब के पास सड़क में कार्य गतिमान है।