समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में तीनपानी से मंडी तक की सड़क बरसों से बदहाल पड़ी है। सड़क की दशा सुधारने की मांग को लेकर आज गुरुवार को वार्ड-58 तल्ली हल्द्वानी के निवर्तमान पार्षद मनोज जोशी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिले और ज्ञापन सौंपा। पार्षद का कहना है कि वर्षों से सडक का कोई सुधलेवा नहीं है, जगह-जगह पेड़ काट दिए गए लेकिन उनकी जड़ें छोड़ दी गई हैं। सड़क में एक तरफ से डामर हुआ है, जो हिस्सा कच्चा है वहां आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। छोटे वाहन टुकटुक आदि पलट जाते हैं, स्कूली बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में सड़क में जलभराव की समस्या बनी रहती है। पार्षद ने मांग रखी कि जब तक सड़क नहीं बनती है तब तक पेचवर्क करवा दिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस पर कुमाऊं कमिश्नर ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान निवर्तमान पार्षद रवि जोशी भी मौजूद थे।