समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले । देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा, महानगर अध्यक्ष गोविंद बगड़वाल एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश ढींगरा के नेतृत्व में व्यापारी केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट से मिले और मंगलपड़ाव, बरेली रोड एवं नैनीताल मार्ग में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया ।व्यापारी नेताओं का कहना था कि व्यापारी विगत कई दशकों से व्यापार कर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे हैं । अब उनको उजाड़ने की कोशिश की जा रही है जो सरासर गलत है । प्रभावित व्यापारियों के परिवारों में उजड़ने के नाम से त्राहि-त्राहि मची हुई है। इस पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता की और व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री से मिलने वालों में व्यापार मंडल के नगर महामंत्री राजीव जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, कनिष्क ढींगरा, हरिमोहन अरोड़ा, राजेंद्र बमेठा, विकास ढींगरा, सवनीत सिंह भसीन, इंद्रजीत सिंह अरोड़ा, सतवंत सिंह अरोड़ा, सुनील हाजरा, डकलस नागपाल, सन्नी विरमानी, पंकज कंसल, ईशान ढींगरा आदि शामिल थे ।