रामोत्सव: सुंदरकांड का हुआ पाठ, मेधावियों का भी सम्मान

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में वैश्य महासभा की ओर से रामपुर रोड स्थित बैंकट हाल में गणतंत्र दिवस के मौके पर रामोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के बाद पंडित विवेक शर्मा की टीम ने सुंदरकांड का पाठ किया। आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात वैश्य समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया। वैश्य महासभा के अध्यक्ष आलोक शारदा ने सभी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भंडारे व सहभोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, वैश्य महासभा महामंत्री भवानी शंकर नीरज, संरक्षक विनय लाहोटी, सुशील अग्रवाल पप्पी, बिन्देश गुप्ता, बद्री प्रसाद गुप्ता, सुरेश केसरवानी, भगवान सहाय अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, पूनम अग्रवाल, उमेश गुप्ता, सीमा देवल, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रताप रैकवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here