हल्द्वानी: राज्य आंदोलनकारियों ने सम्मेलन में प्रदेश का दर्द बयां किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड  

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज जिला सम्मेलन नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें ललित जोशी, मोहन पाठक, कमल जोशी, राजेंद्र खनवाल ने कहा कि राज्य आंदोलन कार्यों को राज्य सेनानी का दर्जा दिया जाना चाहिए और एक समान पेंशन लागू की जानी चाहिए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जगमोहन बगडवाल, हरीश पाल, हेम पाठक, कैलाश तिवारी, भुवन जोशी, मोहनी रावत ने कहा कि राज्य निर्माण होने के बाद भी प्रदेश से पलायन जारी है और प्रदेश में नशे का चलन बड़ा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हमारी जो मांगे हैं जिसमें प्रमुख राज्य सेनानी का दर्जा आंदोलनकारियो को दिया जाए 10% क्षैतिज आरक्षण एक समान पेंशन छूटे हुए राज्य आंदोलनकारी को शीघ्र चिन्हित किया जाए।  सम्मेलन मे कैलाश शाह राजेंद्र नेगी भुवन जोशी हेम पाठक मोहनी रावत पदमा शर्मा तारा कोरंगा विक्की तिवारी बलवंत राणा अयोध्या प्रसाद केसरवानी लक्ष्मी डंगवाल लीला फर्त्याल प्रदीप अनेरिया लक्ष्मी डंगवाल मालती देवी बसंती तिवारी अनिल सिंह बसंती तिवारी पदमा शर्मा भुवन तिवारी अरुण चंद्र नंदी आर्य जोशना पांडे, लखन चिलवाल, रवि पाटनी आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here