समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए रेल सेवा प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं से साप्ताहिक 15016 अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से कुमाऊं के लोगों को सहूलियत होगी। लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन हर मंगलवार को लालकुआं से दोपहर 13:40 बजे छूटेगी। रूद्रपुर सिटी से 14:18 बजे, मुरादाबाद से 16:15 बजे, सहारनपुर से 20:30 बजे, अंबाला से 22:10 बजे, लुधियाना से 23:56 बजे, जालंधर से 00:55 बजे छूटकर तड़के 02:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। करीब 617 किलोमीटर का सफर यह ट्रेन 13 घंटे में पूरा करेगी। इस मौके पर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट, विधायक रुद्रपुर शिव अरोड़ा
समेत रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद थे।