नैनीताल डीएम ने विकास प्राधिकरण में लंबे समय से जमे अफसरों का तबादला करने के दिए निर्देश

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज सोमवार को जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। जिला विकास प्राधिकरण सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह समीक्षा बैठक के दौरान वर्तमान में विभाग में रिक्त पदों, विभाग के कार्यों, प्रवर्तन कार्यवाही, अवैध निर्माण, चालान, ध्वस्तिकरण आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।‌बैठक के दौरान उन्होंने प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ला को लंबे से एक ही स्थान में डटे अधिकारियों के ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दो या उससे अधिक साल तक एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों को सुपर विजन के साथ हल्द्वानी में कार्यरत कर्मचारियों को नैनीताल या अन्य जगहों में ट्रांसफर करने की बात कही। जिसमें बदलाव के साथ कार्य बेहतर ढंग हो सके। उन्होंने आरडब्लूयडी के अधिकारियों से जनपद  में पिछले दो साल में सिलिंग कार्यवाही, मल्टी स्टोरी, आवासीय कालौनी में हुई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने  प्राधिकरण क्षेत्र में बिना नक्शे के कार्य करने वालों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।साथ ही बिना अनुमति या अवैध तरीके कार्य निर्माण कार्य कर रहे लोगों को चिह्नित करने को कहा। डीएम ने कहा कि नैनीताल के आसपास असुरक्षित स्थानों में बिना परमिशन के कोई पुननिर्माण या नए सिरे से कार्य कर रहा हो।या जिन इलाकों में बिना नक्शे कार्य चल रहा हो।उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाही करने की बात कही। कहा कि बिना नक्शे के निर्माण कार्य  को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  उन्होंने प्राधिकरण सचिव को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने प्राधिकरण में कार्यरत करीब 150 से अधिक आर्कीटेक्ट के लिए वर्कशाप लगाने के निर्देश दिए। जिससे नक्शों पर बार बार लगने वाली आपत्तियों  आदि का निस्तारण आसानी से हो सके।इस दौरान उन्होंने सातताल, सूखाताल, खुर्पाताल आदि में  प्राधिकरण के हो रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विभाग में तैनात एई को जिले भर में चल रहे प्राधिकरण के कार्यों का सर्वे कर रिपोर्ट देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here