हल्द्वानी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिलें बरामद

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की गई दर्जन भर मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में बनभूलपुरा थाना पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है। बरामद की गई कई बाइकें हल्द्वानी और आस-पास के क्षेत्रों से चोरी की गई हैं। पुलिस के अनुसार, यह अंतर्राज्यीय चोर गिरोह नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करता था और चोरी के वाहनों को बेचने या अन्य आपराधिक गतिविधियों में उपयोग करता था। आरोपियों ने वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर या हटाकर उनका इस्तेमाल किया और कई वाहनों के चेसिस नंबर भी बदल दिए थे। पुलिस के मुताबिक बीती 11 सितंबर को मेराजुद्दीन, निवासी आजादनगर, हल्द्वानी ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी मोटरसाइकिल, TVS Apache, 9 सितंबर को उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस मामले में थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान आंवला चौकी गेट रेलवे फाटक, गौला बाईपास के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से दो चोरी की मोटरसाइकिलें, एक TVS Apache और एक हीरो स्प्लेंडर बरामद की। साथ ही, उनकी निशानदेही पर 10 और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें से कई हल्द्वानी और आस-पास के इलाकों से चोरी की गई थीं। गिरफ्तार आरोपियों में कुबेर सिंह उर्फ अमन निवासी हाईडिल कॉलोनी, पौड़ी गढ़वाल, जो पूर्व में अफजलगढ़ से बाइक चोरी के मामले में बाल सुधार गृह में रहा। सलीम अली, निवासी टिब्बा लालपुर, किच्छा, जो पहले भी चोरी और चाकू के मामले में जेल जा चुका है। ओम शर्मा उर्फ अंशु निवासी नंदग्राम, गाजियाबाद, किच्छा से बैटरी चोरी के मामले में जेल गया था, ध्रुव शर्मा उर्फ गुत्रू निवासी लालपुर, ऊधमसिंहनगर, रवि सिंह निवासी इटऊवा, बरेली, जो बाइक चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है व संदीप मौर्या, निवासी लालपुर, किच्छा, जो कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है, शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की गई मोटरसाइकिलों का उपयोग अन्य अपराधों में भी करते थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here