समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के स्यूड़ा, कौन्ता, पटरानी हरीशताल के जनप्रतिनिधियों ने मोटर मार्ग स्टेज के कार्य की खराब गुणवत्ता को लेकर क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा व पीएमजेएसवाई की अधिशासी अभियंता बीना भट्ट को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि इन दिनों सोलिंग एवं डामरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसकी गुणवत्ता अत्यन्त ही खराब है और डामर उखड़ने लग गया है। इस सबंध में विभागीय अधिकारियों को बार-बार दूरभाष व वाट्सअप के माध्यम से अवगत कराया गया परन्तु कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ। इसके चलते ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में रोष है। जनप्रतिनिधियों ने विभाग को चेताया कि शीघ्र ही सोलिंग एवं डामर की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय अन्यथा वे काम बाधित कर धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप मटियाली, डूंगर ढ़ोलगाई, ललित भट्ट, पूरन भट्ट, डिगर मेवाड़ी, ईश्वर मटियाली, खिमेश पनेरू, भोलादत्त भट्ट, कैलाश चन्द्र भट्ट, हरीश चन्द्र भट्ट, सुरेश सिंह आदि शामिल थे।