कुमाऊं में यहां पोलिंग बूथ जा रहे मतदान कर्मचारी की मौत

समाचार शगुन उत्तराखंड 

कुमाऊं में पहले चरण का 24 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव का मतदान निपटाने जा रहे कर्मचारी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई जबकि एक पीठासीन अधिकारी व होमगार्ड जवान घायल हो गए। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पिथौरागढ़ जिले के दुर्गम विकासखंड मुनस्यारी में सड़क से चार किलोमीटर दूर बने बूथ तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई चढ़ रहे मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं एक पीठासीन अधिकारी बदहाल रास्ते में गिरकर चोटिल हो गये। इसके अलावा नैनीताल जिले से बागेश्वर पंचायत चुनाव ड्यूटी पर गया होमगार्ड जवान भी घायल हुआ है। मुनस्यारी विकासखण्ड के लिए बीती मंगलवार को 60 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक 44 वर्षीय मनीष पंत टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय गोल्फा में बने बूथ के लिए रवाना हुए, वह खड़ी चढ़ाई चढ़ रहे थे कि सीने में दर्द हुआ और बेहोश होकर गिर गये। कुछ ही देर में हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई। वहीं पीठासीन अधिकारी गौरव कुमार चामी भैंसकोट बूथ के रवाना हुए थे कि बदहाल रास्ते में फिसलकर चोटिल हो गए और उनका पैर फेक्चर हुआ है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं नैनीताल जिले से बागेश्वर चुनाव ड्यूटी में पहुंचा होमगार्ड ओमप्रकाश चक्कर आकर गिरा और चोटिल हो गया। उसका भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here