मुखानी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल समेत इस शातिर को पकड़ा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

 

शिशुपाल पुत्र नत्थू लाल निवासी गंगा एनक्लेव विक्टोरिया नंबर-1, लालडाट रोड, मुखानी हल्द्वानी ने थाना मुखानी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गई बीती 25 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल *UK 04 AG 8454* चोरी कर ली गई। इस सूचना पर थाना मुखानी में *एफआईआर संख्या 192/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत* किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 मनोज अधिकारी को सौंपी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसपी सिटी प्रकाश चंद्र को आवश्यक निर्देश दिए गए। उनके दिशा-निर्देशन में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। *सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई।*
दिनांक *01/08/25* को पुलिस टीम द्वारा फतेहपुर वसुंधरा कॉलोनी के पास एक खाली प्लॉट से रात्रि 20:45 बजे चोरी की मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त को गिरफ्तार* किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त

पारस देवका निवासी- देवपुर देवका, कमलुवागाजा, मुखानी।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. उप निरीक्षक मनोज अधिकारी
2. हेड कांस्टेबल हरीश मार्तोलिया
3. कांस्टेबल पूरन सिंह

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here