डीएम ने बनभूलपुरा के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया, प्रभावितों का‌ जाना हाल

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले की डीए वंदना ने गुरूवार को बनभूलपुरा के लाईन न-17, नई बस्ती, गांधीनगर, बनभूलपुरा थाना तथा मलिक के बगीचे के क्षेत्र का जायजा लिया और आमजन को‌ दी जा रही आवश्यक सुविधाओं के की जानकारी भी ली। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से वार्ता की। इस दौरान लोगों ने बताया कि जरूरी सामग्री सब्जियां, राशन, दूध व मेडिकल सेवा प्रशासन द्वारा नियमित उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र के जो लोग बीमार है उन्हें एम्बुलेंस के द्वारा चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा जा रहा है। डीएम ने कहा कि प्रभावितों को हर सम्भव मदद प्रशासन द्वारा दी जायेगी। क्षेत्र में पूछताछ केन्द्र स्थापित किया गया है। साथ ही जिन लोगों को मेडिकल‌ सुविधा की जरूरत है उनके लिए क्षेत्र में ही सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा पास जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को परेशानी न हो सभी व्यवस्थाएं क्षेत्र में ही सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी ने सुरक्षा कार्मियों से बात की। उन्होंने बनभूलपुरा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि प्रभावित लोगों को तत्परता व जिम्मेदारी के साथ आवश्यक सुविधायें मुहैया कराई जाए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने बनभूलपूरा थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि थाने के भवन मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाए। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, केएमवीएन जीएम एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here