समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के आठ दिन बाद प्रशासन ने कर्फ्यू में छूट प्रदान की है। इसके तहत बनभूलपुरा थाने के गौजाजाली, रेलवे बाजार, एफसीआई गोदाम परिसर क्षेत्र में सुबह नौ से अपराह्न चार बजे तक ढील दी गई है। शेष बनभूलपुरा क्षेत्र में सुबह नौ बजे से दो घंटे की ही छूट दी है। इसके तहत आवश्यक आपूर्ति वाली दुकानें खोली जा सकेंगी लेकिन अनावश्यक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को मजिस्ट्रेट के पास जारी होने के बाद ही संचालन की अनुमति होगी, यहां के निवासियों के क्षेत्र से बाहर जाने व प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षा ली अन्य परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षा स्थल तक जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा विधालयों के कार्मिकों परीक्षा केंद्र व ड्यूटी स्थल तक जाने की अनुमति होगी। जिलाधिकारी वंदना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश आज 15 फरवरी सुबह छह बजे से अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा।