समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी ऊंचा पुल में नजूल भूमि पर हो रहे निर्माण की कवरेज करने गए पत्रकार पर दबंगों ने हॉकी-डंडों से हमला बोल दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पत्रकार को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर देर शाम पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। 11 नवंबर मंगलवार को मीडियाकर्मी दीपक अधिकारी ऊंचापुल में नजूल भूमि पर हो रहे निर्माण की कवरेज कर रहे थे। मौके पर उनके साथी की ओर से वीडियो बनाया जा रहा था। तभी कुछ दंबग वहां हॉकी-डंडे लेकर पहुंचे और दीपक का गिरेवान पकड़ पिटाई कर दी। विरोध करने पर हमलावर कैमरे छीनने का प्रयास करने लगे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि नजूल भूमि पर निर्माण कराने वाले दबंग बिल्डर ने यह हमला कराया है। घायल पत्रकार को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।



