हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर युवती का हंगामा

समाचार शगुन डेस्क हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर 22 अक्टूबर बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती सड़क पर इधर-उधर भागती हुई दिखाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़की कभी डिवाइडर पर बैठ जाती तो कभी अचानक वाहनों के सामने आ जाती, उसे देखने के लिए वहां लोग एकत्र होते रहे। लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कहा कि वह अपनी जान देने निकली है और लोगों से उसे अकेला छोड़ देने की बात कही। लड़की की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाल लिया। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर उसकी पहचान और घटना की वास्तविक वजह जानने की कोशिश कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here