अतिक्रमण के नाम पर हो रही कार्रवाई पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने फिर जताई कड़ी आपत्ति, कहा-प्रशासन की मनमानी नहीं चलने दूंगा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज 26 जून गुरुवार को आवास विकास स्थित पंचेश्वर मंदिर परिसर में प्रशासन द्वारा लगाए गए आपत्ति कैंप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय निवासियों को भेजे जा रहे नोटिसों पर गहरा रोष व्यक्त किया और कैंप में अपनी आपत्ति दर्ज कराई। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रशासन लगातार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी वे सुभाष नगर में आयोजित आपत्ति कैंप में पहुँचे थे और वहाँ भी उन्होंने दर्जनों आपत्तियाँ प्रशासन के समक्ष रखी थीं। उन्होंने अधिकारियों से इन आपत्तियों का स्पष्ट और लिखित उत्तर मांगा था, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। विधायक सुमित हृदयेश ने प्रशासनिक अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि हल्द्वानी की जमीनी हकीकत जाने बिना कोई भी बाहरी अधिकारी यहां अपनी सनक नहीं थोप सकता। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह एकतरफा रवैया और “गुंडा राज” किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उन्होंने इन गलियों में अपना बचपन बिताया है, यहां की हर गली, हर परिवार से उनका गहरा नाता है। वह किसी भी सूरत में एक भी गरीब का आशियाना उजड़ने नहीं देंगे। प्रशासन चाहे जितनी कोशिश कर ले, वह आमजन के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता के हितों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लानी होगी और पहले सभी आपत्तियों का निस्तारण करना होगा, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here