कृष्णा विहार में वीडीएफ तकनीक से बनी सीसी सड़क, लोगों को मिली राहत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी शहर के में एडीबी द्वारा वित्तपोषित गतिमान पेयजल व सीवरेज परियोजना के अन्तर्गत *श्री कृष्णा विहार फेज-2 वार्ड नंबर –48 में पेयजल, सीवर लाइन बिछाये जाने एव मैनहोलों निर्माण के पश्चयात कार्यदायी संस्था यू० यू० एस० डी० ए० द्वारा स्थायी सीसी सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। यह सीसी सड़क VDF तकनीक द्वारा निर्मित की जा रही है जिसमे दोनों तरफ ड्रेनेज सिस्टम के0सी0 ड्रेन का निर्माण भी समानांतर किया जाएगा जिससे कॉलोनी में जलभराव की समश्या से जनता को राहत मिलेगी। पी०आई०यू० के समस्त आधिकारियों के साथ साथ यू0यू0एस0डी0ए0 विभाग की कार्यप्रणाली पर कालोनी निवासी श्री भास्कर लोहुमी, म.के. पाठक, प्रकाश चन्द्र पाठक द्वारा संतोषजनक कार्यों हेतु आभार व्यक्त किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here