गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आज छह दिसंबर को गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा में गुरु तेग बहादुर साहिब का 349वां शहीदी दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। 24 नवम्बर 1675 को दिल्ली के चादंनी चौक में मानवता की रखवाली हिंदू धर्म की रक्षा के लिए भाई मती दास, भाई सतीदास, भाई दयाला के साथ शहादत दी। गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा में धार्मिक दीवान सजाया गया। बाहर से आए रागी जत्थे भाई सुखप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह ने संगत को निहाल किया। सरबत के भले की अरदास गियानी ठाकुर सिंघ ने की। स्टेज का संचालन अमरजीत सिंह ने किया। इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी वरताया गया। जोड़े की सेवा सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी ने की। सिख फेडरेशन के गुरप्रीत सिंह प्रिंस को सम्मानित किया गया। मुख सेवादार हरजीत सिंह सच्चर ने सब का धन्यवाद किया। इस मौके पर जसपाल कोहली, हरजीत सिंह चड्ढा, परविंदर प्रिंस, जसपाल मालदार, नरेंद्र सिंह आहूजा, दलीप सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here