चार साल पहले किया था बी-काॅम, न नंबर बताए न ही मार्कशीट दी, अब कुमाऊं कमिश्नर ने जांच कराई तो चंपावत के छात्र को मिली राहत

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर शिकायतों का समाधान किया। शिकायतों में अधिकांश सडक, बिजली, पानी, भूमि विवाद, पति-पत्नी के आपसी विवाद के साथ ही विभागों के अधिकारियों से सम्बन्धित आई। जनसुनवाई में आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ ही फरियादियों को तलब कर समस्याओं का मौके पर समाधान किया। आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2000 की एक पुरानी शिकायत वर्ष 2022 में जनसुनवाई में सामने आई थी। जनपद ऊधमसिंह नगर तहसील काशीपुर के ग्राम मानपुर फिरोजपुर (कार्बेट नेशनल पार्क के अन्दर) 54 ग्रामवासी निवास करते थे। इनका विस्थापन मानपुर फिरोजपुर में वर्ष 2000 में हुआ था, ग्राम सभा में बन्दोवस्ती का कार्य चल रहा था लेकिन बन्दोबस्ती में त्रुटियां हो रही थी। इस वजह से क्षेत्र के लोगों का नाम खतौनी में दर्ज नहीं हो पा रहा था। आयुक्त ने ग्राम मानपुर फिरोजपुर का भ्रमण किया और स्थिति से अवगत होते हुए समस्या मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गई । ग्राम वासियों ने बताया कि बन्दोबस्ती का कार्य समाप्त हो चुकी है और उनका नाम खतौनी में 18 जनवरी 2024 को दर्ज हो चुका है पक्की खतौनी भी मिल गई है। ग्रामवासियों ने आयुक्त का आभार जताया है। बलवंत सिंह निवासी जिला चम्पावत की शिकायत जनसुनवाई में आई थी कि 2021 में बीकाम कर लिया था लेकिन उनके नम्बर नहीं बताये गये और मार्कशीट भी नहीं दी गई। आयुक्त ने जांच के लिए उच्च शिक्षा को निर्देश दिये थे। उच्च शिक्षा की जांच में मामला सही पाया गया। बलवंत को मार्कशीट मिल गई है। इस पर बलवन्त सिंह ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।
आयुक्त ने मण्डल के सभी उपजिलाधिकारियों के साथ ही तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि तहसील दिवस में आमजनमानस की छोटी-छोटी शिकायतों को प्राथमिकता से समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस की समस्यायें उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लोगों द्वारा लाई जा रही है जो उचित नहीं है जबकि इन छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान तहसील दिवस पर हो जाना चाहिए था।
जनसुनवाई में चांदनी चौक रामपुर रोड घुडदौड निवासियों ने बताया  कि उनके क्षेत्र में सिंचाई नहर के साथ जो सड़क आती है उस पर लोगों ‌ने अतिक्रमण कर भवन का निर्माण कर लिया गया है जिससे सड़क की चौड़ाई बहुत कम होने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिस पर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता सिंचाई तथा तहसीलदार को संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण से सड़क को मुक्त कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ललित मनराल  ने बताया कि रामनगर में काफी वर्ष पहले एक प्लाट क्रय किया था लेकिन प्लॉट में बालम सिंह द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने आयुक्त से कब्जा मुक्त कराने का अनुरोध किया। जिस पर आयुक्त ने तहसीलदार रामनगर को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही संगीता निवासी हल्द्वानी ने जाति एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र के लिए काफी समय से प्रयास कर रही है लेकिन उनका प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं। इस पर आयुक्त ने तहसीलदार को तलब कर मौके पर जाति एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र नियमानुसार बनाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें भूमि अतिक्रमण से सम्बन्धित आईं।  आयुक्त ने क्रेता एवं विक्रेता को तलब कर अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here