सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस, हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो को शाल उड़ाकर और माल्यार्पण करके राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी विपणन बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कपूर (डब्बू) उत्तराखंड पेयजल अनुसरण परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी श्री परितोष वर्मा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को शाल उड़ाकर और माल्यार्पण करके और मिष्ठान वितरण करके सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले राज्य आंदोलनकारी में आंदोलनकारी पंकज सुयाल, दिनेश थुवाल, उत्तराखंड आंदोलनकारी भास्कर बृजवासी महेश सुयाल सुनील पंत खड़क सिंह बगडवाल दीवान सिंह बिष्ट नीरज पंत जगमोहन बगड़वाल ब्रजमोहन सिजवाली मोहनी रावत धर्मानंद पलडिया सहित दर्जनों आंदोलनकारी को जिला प्रशासन और दर्ज मंत्री अनिल कपूर, सुरेश भट्ट और दिनेश आर्य द्वारा सम्मानित किया गया । समारोह के अंत में उत्तराखंड आंदोलनकारीयो ने जिला प्रशासन को कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी और जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित उपजिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा एवं नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के दृष्टिगत राज्य स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम केवल राज्य आंदोलनकारी के सम्मान समारोह के रूप में ही आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 03 वर्षों से हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। राज्य आंदोलनकारियों ने प्रशासन द्वारा राज्य आंदोलनकारी का सम्मान करने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया और सादगी के साथ हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here