नैनीताल घूमने आए पति-पत्नी के बीच हल्द्वानी में हुआ विवाद

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आज रविवार तीन‌‌ नवंबर की सुबह गुड़गांव से आए दंपत्ति के बीच हल्द्वानी में जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। दंपत्ति नैनीताल घूमने के लिए आए थे लेकिन पति का मूड बदलने और शराब पीने से विवाद बढ़ गया। पुलिस के अनुसार, दंपत्ति ने हल्द्वानी में एक होटल में ठहरने का निर्णय लिया, जबकि पत्नी नैनीताल जाने की इच्छुक थी। पति ने होटल में पहुंचते ही सुबह शराब पी ली। पत्नी के हल्द्वानी में रुकने के गुस्से के साथ पति की शराब पीने की आदत ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। जैसे ही पति पत्नी के सामने आया, दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। होटल कर्मचारियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने दोनों के बीच सुलह कराई। इस पर वे नैनीताल चले गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here