सावधान: सड़क पर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, हल्द्वानी में 13 व 14 अगस्त को नैनीताल रोड में यहां वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में कल 13 अगस्त व 14 अगस्त को नरीमन चौराहे से रेलवे स्टेशन काठगोदाम तक बचे खुचे पेड़ भी कटने हैं।

ऐसे में हल्द्वानी के पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदारों ने आपके लिए यातायात डायवर्जन तैयार किया है। यह डायवर्जन प्लान 13 और 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान कॉलटैक्स तिराहे से नरीमन तिराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नरीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन शनि बाजार से हुए गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

सिंधी चौराहे से ताज चौराहा होते हुए गोला पुल से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

एसडीएम कोर्ट तिराहे से ताज चौराहा होते हुए गोला पुल से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

तिकोनिया चौराहे से राजपुरा होते हुए गोलचा कम्पाउण्ड से ताज चौराहा होते हुए गोला पुल से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन गन्ना सैन्टर से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर नरीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

बरेली रोड से अपने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर नरीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे। रोडवेज, केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज, केमू की बसें ताज चौराहे से गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड को प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here