समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ शाखा हल्द्वानी से जुड़े कर्मचारियों ने गांधीनगर वार्ड के निवर्तमान पार्षद रोहित कुमार के समर्थन में आज बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि वार्ड 27 गांधीनगर के निवर्तमान पार्षद रोहित कुमार पिछले कुछ माह से वार्ड में की जा रही अघोषित बिजली कटौती व ओवरलोड की वजह से हो रहे फाल्ट की समस्या का समाधान करने की मांग विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता से लगातार कर रहे थे लेकिन अधिशासी अभियंता ने समस्या का समाधान करने के बजाय पार्षद के साथ अभद्रता की। संघ के शाखा अध्यक्ष रवि चिंडालिया ने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाना जनप्रतिनिधि का नैतिक अधिकार और जिम्मेदारी भी है। बीती 20 जुलाई को अधिशासी अभियंता ने निवर्तमान पार्षद को समस्या के बाबत सही जानकारी न देकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि ईई ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पार्षद के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप दी। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गांधीनगर में बिजली संबंधी समस्या का समाधान व ईई के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो संघ बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में राहत मसीह, श्याम बाबू, जय प्रकाश, चौधरी, अमरदीप, विजय पाल, चौधरी दिनेश, चौधरी अशोक, रोहित टांक, विजय, रामू भारती, अमित कुमार, अंकुश आदि शामिल थे। इधर अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि गांधीनगर के निवर्तमान पार्षद दो लोगों के साथ उनके कार्यालय आए थे। इस दौरान उन्होंने आफिस में शोरगुल करने के साथ ही अभद्र व्यवहार किया। इस पर पुलिस को तहरीर सौंपी गई।