कुमाऊं में यहां बादल‌ फटने और पुल बहने का भ्रामक वीडियो प्रसारित करने‌ वाले‌‌ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला क्षेत्र में धारचूला – गुंजी मार्ग पर कुलागाड़ नामक जगह पर बादल फटने से पुल बहने और उससे क्षेत्र की जनता को आवागमन में दिक्कतें होने संबंधी एक वीडियो बीते शुक्रवार को वायरल हुआ था लेकिन जिला प्रशासन ने उस वीडियो को भ्रामक बताया है। जिलाधिकारी रीना जोशी ने भ्रामक वीडियो प्रसारित किए जाने को लेकर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि इस प्रकार के गलत वीडियो व फोटोग्राफ प्रसारित करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बक्शा जायेगा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में बादल फटने की कोई घटना प्रकाश में नहीं आयी है। वहां हल्की-फुल्की बारिश के कारण पुल के आसपास मलबा आया हुआ था लेकिन उससे पुल को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। पुल सुरक्षित है और मलबा आज‌ शनिवार को साफ कर दिया गया है। इधर शनिवार को देहरादून में हुई बैठक में भी सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों से गलत खबर प्रसारित करने‌ वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here