नैनीताल जिले में यहां काल बनकर आया सांप, भाई-बहन को डंसा, हो गई दोनों बच्चों की मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल के रामनगर से बेहद दुखद ख़बर है। यहां बीती रात में सांप के डसने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गयी। परिजन नाज़ुक हालत में बच्चों को पहले सीएचसी रामनगर फिर हल्द्वानी एसटीएच लेकर आये। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया वहीं इलाज के दौरान आज सुबह बेटे की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के झांसी में पन्ना के रहने वाले राहुल रामनगर के पीरुमदारा में करीब 15 दिन पहले अपने परिवार के साथ आये हैं और यहां मजदूरी का कार्य करते हैं। राहुल ने बताया कि बीते गुरुवार की रात वह और उनका परिवार एक कमरे में सोए हुए थे, अचानक बेटा देव (6) और बेटी नित्या (4) ज़ोर-ज़ोर से रोने लगे। जिसे उनकी आंख खुल गई उन्होंने देखा सामने सांप बैठा था और सांप ने दोनों ही बच्चों के हाथ पर डस लिया था। परिजन तत्काल दोनों बच्चों को लेकर रामनगर सीएससी पहुंचे। जहां बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी में अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने नित्या को मृत घोषित कर दिया और बेटे देव का इलाज शुरू करते हुए गंभीर हालत में आईसीयू में एडमिट किया लेकिन आज शुक्रवार 28 जून की सुबह देव ने भी दम तोड़ दिया है। बच्चों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here