समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान सामान जमा करने जा रहे अतिथि शिक्षक अरुण उप्रेती के परिवार को तत्काल 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मुहैया कराई जाय। शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने आज सोमवार 22 अप्रैल को स्व.अरुण उप्रेती के परिजनों से मुलाकात की। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अरुण उप्रेती की पत्नी व बच्चों से भेंट कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मठपाल ने जानकारी दी कि स्व.अरुण उप्रेती राजकीय इंटर कालेज देवीपुरा, मालधनचौड़ में कार्यरत थे। 20 अप्रैल को चुनाव की सामग्री जमा कराते जाते वक्त उनकी एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वे अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके तीन छोटे बच्चे है। उनकी मृत्यु से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। शिक्षक संघ ने मृतक के छोटे बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रखे जाने के लिए पूर्ण सहयोग की बात भी कही। अरुण के परिजनों से मिलने वालों में नवेंदु मठपाल, डा नंदन बिष्ट, खीम सिंह रजवार, नंदराम आर्य, हेम पांडे, बालकृष्ण चंद आदि शामिल थे।