समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
एसएसबी ने बनबसा में भारत नेपाल सीमा पर अवैध कारतूसों के साथ नैनीताल व अल्मोड़ा निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक रानीखेत विधायक का भाई बताया गया है। जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की 57वीं वाहिनी की ओर से बीते शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ही नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल और उसके चालक दिनेश चंद्र को 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। सतीश रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई बताया गया है। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी नेपाल जा रहे थे। एसएसबी ने आरोपियों को कारतूस समेत बनबसा पुलिस को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।