नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने तेलंगाना को हराया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल में बीच हैंडबॉल मैचों का शुभारंभ हो गया है। शिवपुरी, टिहरी के सैंड बीच पर 27 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल के बीच हैंडबॉल लीग मैचों की शुरुआत हुई। पहले दिन पुरुषों और महिलाओं के विभिन्न पूलों में रोमांचक मुकाबले खेले गए।

• पुरुषों के मैच
पूल ए में उत्तराखंड ने तेलंगाना को 17-6 और 19-12 के स्कोर से हराकर 2-0 से जीत दर्ज की। उत्तराखंड की टीम के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश ने 14 और भूपेंद्र सिंह ने 13 गोल किए। एस.एस.सी.बी ने झारखंड को 2-0 से हराया।
पूल बी में उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 2-0 से हराया।
राजस्थान ने गोवा को 2-0 से हराया।

• महिलाओं के पूल ए के मैच में उत्तराखंड को महाराष्ट्र के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।  हरियाणा ने असम को 2-0 से हराया। पूल बी में छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को 2-1 से हराया।
o केरल ने गोवा को 17-5 और 17-0 के स्कोर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। केरल की मीरा कृष्णा ने 17 गोल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। लीग मुकाबले आने वाले दिनों में और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here