समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी की जीत के बाद पर्वतीय समाज को गाली गलौज किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले में सोमवार को राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की है। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि अगर पहाड़ी समाज का अपमान कोई करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में वाले में राजेंद्र सुयाल कमल जोशी इंद्र मोहन जोशी डी एन जोशी एडवोकेट कंचन जोशी तारा सिंह कोरंगा दीपक रोतेला आदि शामिल थे।