समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी नगर निगम प्रशासन ने कूड़ा कलेक्शन के ऐवज में यूजर चार्ज न देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा की ओर से सोमवार को जारी पत्र में कहा गया है कि निगम क्षेत्र में तमाम भवन स्वामी व व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वामियों के कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्ज व हाउस टैक्स नहीं देने का मामला संज्ञान में आया है। यह भी शिकायत मिली है कि भवन स्वामियों ने किराएदार तो रखे हैं, ऐसे किरायेदारों से भी कूड़ा कलेक्शन का शुल्क निगम को नहीं मिल रहा है। स्पष्ट किया गया है कि भवन व प्रतिष्ठान स्वामी समय पर यूजर चार्ज व गृहकर देना सुनिश्चित करें अन्यथा सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा सकती है।
ँ