समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव में 5 अगस्त मंगलवार सुबह एक खेत के पास कट्टे में 10 वर्षीय बालक का अंगविहीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खेतों में मजदूरी करने वाले खूबकरण के पुत्र अमित मौर्य के रूप में हुई। बच्चा सोमवार दोपहर से लापता था। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने एक कट्टे से तेज दुर्गंध महसूस की। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस डाग स्क्वायड की मदद से बच्चे के कटे अंग तलाश रही है।