समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले की कोतवाली मल्लीताल में बीती 18 नवंबर मंगलवार को 112 के माध्यम से कॉलर जेएस कार्की ने सूचना दी गई कि वह अपने दोस्तों के साथ चाइना पिक घूमने आया था, जहां वह अपने दोस्तों से बिछड़ गया और रास्ता भटक कर जंगल में गुम हो गया। इस सूचना पर डॉ०जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल एवं अमित कुमार क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में प्रवीण कुमार प्रभारी कोतवाली मल्लीताल ने तत्काल पुलिस टीम को गुमशुदा की ढूंढ खोज हेतु रवाना किया। काफी ढूंढ खोज करने पर भी गुमशुदा नहीं मिल पाया। रात्रि का समय हो जाने पर अतिरिक्त सहायता हेतु एसडीआरफ व फायर टीम को भी मौके पर रेस्क्यू हेतु बुलाया गया। इस दौरान पॉलिटेक्निक के छात्रों ने भी पूरी रात भी पुलिस टीम तथा वन विभाग की टीम के साथ मिलकर चाइना पिक, कैमल बैक व गैरिखेत आदि क्षेत्रों में गुमशुदा की ढूंढ खोज की गई। एसएसपी नैनीताल डॉ.मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस टीम के रेस्क्यू ऑपरेशन का लगातार फॉलोअप लिया गया और टीम का मार्गदर्शन किया गया। लगातार सघन खोजबीन व कांबिंग करने के दौरान बुधवार की सुबह गुमशुदा बालक को चाइना पिक से वन देवी मंदिर जाने वाले रास्ते के पास सकुशल रेस्क्यू किया गया। जंगल में भटकने के दौरान गुमशुदा रास्ता ढूंढने का प्रयास करने पर चोटिल हो गया। जिसके प्राथमिक उपचार हेतु पुलिस टीम द्वारा बालक को बीडी पांडे अस्पताल भर्ती कराया गया। साथ ही उसके परिजनों को सूचित कर बालक को उनके सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों ने पुलिस टीम को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
एसएसपी नैनीताल द्वारा टीम को उक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बधाई दी गई और कार्य की सराहना की गई।*
पुलिस टीम कोतवाली मल्लीताल
▫️SSI दीपक बिष्ट
▫️ si दीपक कार्की
▫️कांस्टेबल शाहिद अली
▫️कांस्टेबल विनोद रावत
▫️कांस्टेबल मनीष
*SDRF टीम
▫️ HC बालीराम
▫️HC मनोज नेगी
▫️HC उमेश कुमार
▫️HC प्रकाश कापड़ी
▫️HC वीरेंद्र कुमार
▫️HC रघुवर सिंह
▫️HC राकेश कुमार
▫️HC दान सिंह
▫️HC निलेश कुमार
▫️HC बलवीर चंद
*फायर टीम
▫️LFM हरनाम सिंह राणा
▫️चालक सलामत जान
▫️फायरमैन रमेश चंद
▫️फायरमैन आनंद गिरी



