समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रुद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में धर्म नगर खानपुर नंबर दो एवं ग्राम पिपलिया नंबर एक में आयोजित श्री श्री सार्वजनिक शारदीय दुर्गा पूजा में प्रतिभाग कर विधिवत पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा की आरती कर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक को आयोजकों ने माता की चुनरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री ठुकराल ने कहा शक्ति की उपासना का यह पर्व हम सभी के जीवन में आस्था, आत्मबल और एकता का संदेश लेकर आता है। दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का ही प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक समरसता का उत्सव भी है। उन्होंने आगे कहा आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अपने भीतर की बुराइयों का नाश कर, सच्चाई, सेवा और समर्पण के मार्ग पर आगे बढ़ें। जिस प्रकार मां दुर्गा ने राक्षसों का संहार कर धर्म की रक्षा की, उसी प्रकार हम सभी को समाज में फैली नकारात्मकता, भेदभाव और असहिष्णुता को दूर करने के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के माध्यम से जिस भव्यता और श्रद्धा का वातावरण यहां निर्मित हुआ है, वह प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। धर्मनगर खानपुर नंबर 2 में आयोजित कार्यक्रमम में समाजसेवी संजय ठुकराल, आनंद शर्मा, ललित सिंह बिष्ट, गगन ग्रोवर, रुद्रा , दुर्गा पूजा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष किशोर कुमार, उपाध्यक्ष राकेश हालदार, सचिव कृष्ण बसु, दुलाल मलिक, विजय सिकदार, चमन सिंह, गुरमीत सिंह, विजय हालदार, अपूर्व सिकदार, मनोज चौधरी, तपन सिकदर, अरविंद विश्वास, भक्त दास सिकदर, सुकुमार सरकार, सुमंगल सरकार, दीपक गायन, अमृत सिकदर, शिवा मलिक, सुभाष बाला, शुभम सरकार, सूरज सिकदर, परमजीत मिस्त्री, अशोक शील, आकाश सरदार, तपन सिकदर, श्रीमती सावित्री मलिक, रामपद सरकार, विजय सिकदर, आदि मौजूद रहे। जबकि पिपलिया नंबर 1 में आनंद शर्मा, बर्जन मंडल, अमरकोली, गगन ग्रोवर,प्रशांत मुखर्जी ,करण सिंह, महानंद मंडल, विजय विश्वास, कृष्ण लाल, बरीत सिंह, महानंद मंडल, जीवन राय, मनोज राय, रामपद राहा, मीरा विश्वास, कनिका घोष आदि मौजूद रहे।