उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के‌ लिए 63 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, हरिद्वार सीट में सबसे ज्यादा ने पर्चे भरे

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी तक इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) के तहत तीन करोड़ 60 लाख की नगदी पकड़ी गई। हरिद्वार जिले में 80 लाख, 71 लाख मूल्य की ऊधमसिंह नगर में और 67 लाख मूल्य की देहरादून में जब्त किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन उत्तराखंड में 37 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इस तरह पांच लोकसभा सीटों पर कुल 63 नामांकन आए हैं। अब बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 तक नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन था। सबसे ज्यादा 21 नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट में हुए हैं। इनके अलावा गढ़वाल पौड़ी सीट में 13, टिहरी में 11, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर में 10 और अल्मोड़ा में आठ नामांकन हुए हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here