समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं में पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार जंगलों से बाहर निकलकर आबादी में दहशत फैला रहा है। बीती गुरुवार को नानकमत्ता के बिचवा भूड़ में घर के आंगन में खेल रहे 11 साल के बालक को पिता की आंखों के सामने गुलदार गन्ने के खेत में खींच ले गया। गंभीर स्थिति में अस्पताल लाने तक बालक की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना बागेश्वर जिले के अंतर्गत औलानी गांव में हुई। यहां दादी के साथ बैठी तीन साल की बच्ची को गुलदार घसीटकर जंगल की तरफ ले गया, बाद में उसका शव बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार नानकमत्ता के बिचवा भूड़ इलाके में गुलदार का आंगन में खेल रहे 11 वर्षीय लड़के को गुलदार उठा ले गया। बेटे के चीखने की आवाज सुन उसको बचाने के लिए पिता भागे. पिता ने शोर मचाया तो गुलदार लड़के को गन्ने के खेत में छोड़ कर भाग गया। गंभीर अवस्था में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद अस्पताल पहुंचे वन अधिकारी और पूर्व विधायक समेत तमाम लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं बागेश्वर के कांडा स्थित औलानी डांगा में गुलदार ने तीन वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में बच्ची की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। डरे हुए लोग अपने घरों से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं। यहां भी बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी। 3 साल की योगिता अपने छोटे भाई के साथ थी। उसके साथ दादी भी मौजूद थी। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला किया और उसे जंगल की तरफ ले गया।