समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी शहर में पहली बार क्रिएटिव उत्तराखंड कुमाऊंनी आर्काइव्स की ओर से किताबों का कौतिक (मेला) लगाया जा रहा है। इसमें 60 प्रकाशकों की 75 हजार से अधिक किताबें मिलेंगी। इनमें 40 प्रतिशत बाल साहित्य होंगे।
मंगलवार को रामपुर रोड स्थित होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कौतिक के आयोजकों ने बताया कि किताब कौतिक नौ से 11 फरवरी तक एचएन इंटर कालेज में आयोजित किया जाएगा। नौ फरवरी को कैरियर काउंसलिंग एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा। इसके अलावा लेखन कार्यशाला, साहित्यिक परिचर्चा, काव्य गोष्ठी, सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, जूनियर व सीनियर वर्ग की ऐपण, चित्रकला, कविता, फोटोग्राफी व क्विज प्रतियोगिता भी कराई जाएंगी। आयोजकों ने बताया कि वर्तमान में जयपुर में बड़े स्तर पर हुए बुक फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है, इसमें में भी आमंत्रित किया गया है। इसमें क्रिएटिव उत्तराखंड कुमाऊंनी आर्काइव्स के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें देश के चुनिंदा 20 प्रकाशकों को भी बुलाया गया है। प्रेस वार्ता में डीआरडीए के रिटायर्ड डायरेक्टर सतीश पंत, जगमोहन रौतेला, बीएस बिष्ट, डा.महादेव सिंह बिष्ट, नरेंद्र बंगारी, डा.मंजू पांडे आदि मौजूद थे।