समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप का गुरुवार 21 नवंबर को शुभारंभ मुख्य अतिथि समित टिक्कू पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष, कैलाश भगत, एमपी जोशी, सिस्टर स्मिता, फादर ग्रेगरी, जरिना रलस्टन दीपक पाल, चेयरपर्सन गीतिका बल्यूटिया, दीपक बल्यूटिया, संजय बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, प्रवींद्र रौतेला, अनिल जोशी, आरपी सिंह, देवेंद्र कुमार, हरीश जोशी आरके शर्मा, करन गंगोला, दयासागर बिष्ट, अरविंद नेगी, सौरभ पाठक सहित समस्त पीएसए सदस्यों ने गुब्बारे उड़ाकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि टिक्कू ने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा छिपी होती है, उसे निखारना विद्यालय का कर्तव्य है।
प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व समस्त विद्यालय के प्रतिभागियों ने खेल भावनाओं से खेलने की शपथ ली। विद्यालय में तीन दिवसीय अंतरविद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप में 16 स्कूलों की 28 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें 16 बालक व 12 बालिकाओं की टीमें शामिल हैं। उद्घाटन मैच में इंस्पिरेशन सेकेण्डरी स्कूल और आर्डन प्रोगेसिव स्कूल की बालिकाओं के बीच खेला गया। जिसमें इंस्पिरेशन सेकेण्डरी स्कूल ने आर्डन प्रोगेसिव स्कूल को 30-08 से हराया। दूसरे मैच में नैनीवैली स्कूल ने बीएलएम एकेडमी को 10-04 से हराया। तीसरे मैच में निर्मला स्कूल ने निमोनिक स्कूल को 18-08 से हराया। चौथे मैच में डीपीएस स्कूल ने ओरम स्कूल को 16-02 से हराया। बालक वर्ग में पहला मैच सेन्ट थेरेसा और निमोनिक पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सेन्ट थे्ररेसा स्कूल ने निमोनिक पब्लिक स्कूल को 42-33 से हराया। दूसरे मैच में एसकेएम स्कूल ने गुरु तेग बहादुर स्कूल को 43-32 से हराया। तीसरे मैच में गुरुकुल स्कूल ने शैमफोर्ड स्कूल को 22-21 से हराया। चौथे मैच में आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने शिवालिक स्कूल को 15-07 से हराया।