समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी आज मंगलवार को जीएसटी के प्रवर्तन दल के ज्वाइंट कमिश्नर रोशन लाल से मिले और उनका घेराव किया। संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं को अवगत करवाते हुए कहा कि आपके विभाग के अधिकारी जीएसटी टैक्स भुगतान करके ला रहे माल को चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का नाजायज उत्पीड़न किया जा रहा हे उनके माल को बेवजह रोका जा रहा है। चेकिंग के दौरान गाड़ी के ड्राइवर से दुर्व्यवहार किया जाता है व उनके मोबाइल को छीन लिया जाता है। नौ इंट्री के कारण शहर में बड़ी गाड़ी नहीं आ सकती है इसलिए छोटे टेंपो को बेवजह रोका जाता है। वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री लगातार राजस्व बढ़ाने के लिए प्रयासरत हे लेकिन बिना टैक्स भुगतान के माल को बेधड़क लाया जा रहा हे विभाग इस मामले में कुछ कार्यवाही नहीं कर रहा हे बल्कि अपने कुछ चहेते लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा हे जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और राज्य की करोड़ों रुपए प्रतिदिन हानि रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि जीएसटी विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए अन्यथा प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन व अन्य विकल्पों पर भी विचार करने को विवश होगा ज्वाइंट कमिश्नर रोशन लाल ने आश्वस्त किया कि किसी व्यापारी को नाजायज परेशान नहीं किया जाएगा*
घेराव करने वालों में प्रदेश जीएसटी प्रभारी प्रमोद गोल्डी जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज दीपक माहेश्वरी चमन गुप्ता सूरज पांडेय गौरव अग्रवाल प्रभजोत चंडोक नरेन्द्र गुप्ता मोहित मिश्रा राकेश कांडपाल आदि शामिल थे।