हल्द्वानी। गौला खनन के निजीकरण का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। इस मामले में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार पर बोला। उन्होंने गौला खनन संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया है। सोमवार को सौरभ होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक हृदयेश ने कहा कि गौला नदी से हल्द्वानी की पूरी अर्थव्यवस्था चलती है। विधायक ने कहा कि पूर्व में जब गौला निजी हाथों में सौंपी गई थी तब खनन को लेकर खून-खराबा होता था, यदि फिर से निजीकरण किया गया तो स्थिति खराब हो जाएगी । विधायक ने कहा कि उन्होंने गौला का पानी पिया है और वह इसका निजीकरण नहीं होने देंगे। इस मामले में सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी। सरकार लोगों से रोजगार छीनकर माफियाराज फैलानी चाहती है। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ने बताया कि 20 दिसंबर को स्वराज आश्रम में कांग्रेस का जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम वरिष्ठ नेता प्रतिभाग करेंगे। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, सतीश नैनवाल, हेमन्त बगडवाल, बहादुर बिष्ट, शोभा बिष्ट, भागीरथी बिष्ट, महिला महानगर अध्यक्ष नीमा भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट, गोविंद बगडवाल, त्रिलोक बनोली, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगमोहन बगडवाल, पार्षद जाकिर हुसैन, गिरीश पांडे आदि भी मौजूद थे।