समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में बागजाला गांव में आठ सूत्रीय मांगों जिसमें मालिकाना अधिकार देते हुए राजस्व गांव बनाने, दिए गए नोटिस वापस लेने, निर्माण कार्यों विकास कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने, जल जीवन मिशन की योजना चालू करने, आवारा गोवंश की समस्या का समाधान करने पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा। किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, वन विभाग बागजाला में गांव के लोगों को डराने का काम कर रहा है। एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच को बंद करने और शौचालय बनाने की अपील कर रही है लेकिन वन विभाग ने बागजाला गांव के एक व्यक्ति के शौचालय को तोड़ने का काम किया है जो कि बेहद गलत है। वन विभाग इस तरह की गतिविधियों को बंद करे अन्यथा हमें अपने अनिश्चितकालीन आंदोलन को डीएफओ कार्यालय पर करने को बाध्य होना पड़ेगा।जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय पार्षद मदन मोहन चमोली ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि, पतनशील फासीवादी राजनीतिक संस्कृति के खिलाफ जन आंदोलन की संस्कृति ही बदलाव का वाहक बनेगी। इसके लिए देश में बड़े राजनीतिक सांस्कृतिक आंदोलन की जरूरत है जिसकी शुरुआत बागजाला गांव के जैसे देश में चल रहे विविध जन संघर्षों को जोड़ते हुए की जा सकती है।भाकपा माले के बिंदुखत्ता एरिया सचिव पुष्कर दुबड़िया ने कहा कि, बिंदुखत्ता जनता के लम्बे संघर्ष के बल पर ही टिका हुआ है, बागजाला भी जनता के संघर्ष और एकता के बल पर ही टिक सकता है और अपने अधिकार हासिल कर सकता है। धरने में हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए, हम होंगे कामयाब एक दिन, ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के, हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्सा मांगेंगे, लड़ना है भाई ये तो लंबी लड़ाई है जैसे जनगीत गाए गए। अनिश्चितकालीन धरने के आठवें दिन समर्थन में जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय पार्षद मदन मोहन चमोली, भाकपा माले के बिंदुखत्ता एरिया सचिव पुष्कर दुबड़िया, किसान नेता हरीश भंडारी भी पहुंचे। धरने में आनन्द सिंह नेगी, विमला देवी, वेद प्रकाश, हरदित्ता सिंह, चन्दन सिंह मटियाली, भगवती गोस्वामी, दीपा देवी, हबीब अहमद, दौलत सिंह कुंजवाल, मोहन लाल, गोपाल सिंह बिष्ट, परवेज अंसारी, किरन प्रजापति, भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय,सुलेमान मलिक, महेन्द्र आर्य, हेमा देवी, प्रभा देवी, सोहन लाल, अनीता, सतपाल, अंबा दत्त, हरीगिरी, रामलाल, गोपाल सिंह, चंद्रा देवी, गुलशन, प्रताप सिंह रावत, नजमा, शाहीन, तुलसी देवी, रेखा रानी, नसरीन, नईम बानो, मीना पासवान, मुकेश कुमार, गजाला, नसीम, श्याम सिंह, महजबी, जमील, मो यासीन, हरक सिंह बिष्ट, हेमा, नन्दी, गोपाल राम, पुष्पा भट्ट, भगवती भट्ट, प्रताप सिंह रावत, दिव्या, गुड़िया, हीरा देवी, शांति, कृष्ण कुमार, ऋषि मटियाली, दली राम, जहूर अहमद, काशीराम, सोहन लाल आदि समेत बड़ी संख्या में बागजाला गांव के ग्रामीण शामिल रहे। धरना कल भी जारी रहेगा।