मजदूर की झोपड़ी आग से स्वाहा, सामान भी राख

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ग्राम बजूनियाहल्दू कठघरिया में आज गुरुवार की सुबह एक मजदूर की झोपड़ी में आग से जलकर राख हो गई। मजदूर वेदपाल की झोपड़ी में आग लगने के कारण वहां रखा सारा सामान नष्ट हो गया। इस घटना के बाद वेदपाल के सामने संकट खड़ा हो गया है। अग्निकांड का पता चलते ही ग्राम प्रधान मनीष ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और स्थानीय पटवारी को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन करने का आश्वासन दिया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here