समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कैंची धाम से चली बस में सवार अजगर हल्द्वानी पहुंच गया। बस में 28 यात्री सवार थे। बस जैसे ही हल्द्वानी पहुंची तो चालक की सीट के पीछे अजगर नजर आया। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की की रेस्क्यू टीम ने अजगर को गौलापार जंगल में छोड़ दिया है।शनिवार को केएमओयू की बस संख्या 04 पीए 1113 को लेकर दोपहर में बस चालक हितेन्द्र सिंह रावत बाबा नीम करोरी महाराज के धाम से 28 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी के लिए चला, बस स्टेशन में पहुंचीं तो यात्रियों ने उतरना शुरू कर दिया। इसी बीच एक यात्री की नजर उतरते समय अजगर पर पड़ी। चालक हरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पहले तो युवक की बात पर विश्वास नहीं हुआ। पर युवक के दोबारा सांप होने की बात करने पर देखा तो वह पसीना पसीना हो गए। उन्होंने तत्काल सड़क में कूद लगा दी। इसकी जानकारी केएमओयू प्रबंधन पुलिस को दी गई। इसके बाद तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस टीम ने कुछ देर में ही अजगर को पकड़ कर गौलापार के जंगल में छोड़ दिया। इस टीम में शामिल वन कर्मी सुभाष चंद्र व रोहित कुमार ने बताया कि यह अजगर का ढाई फिट का बच्चा था। इसको पकड़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।