नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में आचार संहिता के 24 घंटे में 479 सरकारी भवनों से पोस्टर, बैनर, वॉल पेंटिंग हटाई

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

आदर्श आचार सहित लगते ही नैनीताल से 24 घंटे के अंदर 856 पोस्टर-बैनर-वॉल पेंटिंग हटाई

अपर जिलाधिकारी/ नोडल अधिकारी,
आर्दश आचार संहिता शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद 24 घण्टे के अन्दर शासकीय कार्यालय भवन, परिसर, जिसमें राजकीय कार्यालय स्थापित है, आदि के सभी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वालपेन्टिंग एवं कट आउट आदि हटाये जाने के अन्दर विभिन्न जन सम्पत्तियों से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाये जाने की कार्यवाही की गई है। जिसमें नैनीताल-यूएस नगर में संसदीय क्षेत्र में कुल 479 सरकारी भवन, परिसरों से पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वाल पेंटिंग कटआउट 856 हटाए गए। इसके अतिरिक्त तमाम तरह की प्रचार सामग्री जब्त की गई और कार्यवाही जारी है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here