समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
सामान्य लोक सभा निर्वाचन 2024 को सफल और शांतिपूर्वक संपन्न किए जाने के लिए कुल 57 पोलिंग पार्टियां निर्वाचन से 2 दिन पूर्व मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी। जिसकी जानकारी नोडल अधिकारी प्रेस विशाल मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी। विशाल मिश्रा ने बताया कि एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी से सर्वाधिक दूरी (140km)पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौतपांगू (कैड़ा गांव), जिसकी रोड से पैदल दूरी 600 मीटर है, जबकि सर्वाधिक पैदल दूरी वाला मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय रीखाकोट है, जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 05 किलोमीटर और एमबीपीजी से 82 किलोमीटर है, इसके लिए पोलिंग पार्टी 17 अप्रैल, 2024 को भेजी जाएगी। जनपद स्तर पर सर्वाधिक पैदल दूरी वाला मतदाता स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलुवाताल (भीमताल) है, जिसकी पैदल दूरी 6 किलोमीटर है, लेकिन इसकी एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से सड़क मार्ग की दूरी अन्य मतदेय स्थलों से कम है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों 18 अप्रैल, 2024 को रवाना किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में एक पीडब्ल्यूडी मतदेय स्थल (दिव्यांग मतदाता), 13 गाड़ियां और समाज कल्याण विभाग द्वारा कुल 36 कार्मिक तैनात किए गए हैं। विभाग द्वारा अब तक कुल 700 दिव्यांग और 60 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की मैपिंग कर ली गई है। इसके अतिरिक्त जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग और 60 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए मतदेय स्थल पर व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नगर निगम के सभी पोलिंग बूथ पर भी व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है और इस बार हमारा प्रयास है कि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाएं। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य लगातार गतिमान है।