ऊधमसिंहनगर जनपद से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा 16 अप्रैल की शाम से तीन दिन के लिए रहेगी सील

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर, रुद्रपुर। उत्तराखंड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत से आज सोमवार की सायं छह बजे से तीन दिन के लिए जनपद ऊधम सिंह नगर से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा सील हो जाएगी। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार उत्तराखंड राज्य की 5 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान सफलतापूर्वक सम्पादित किया जाना है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आज 16 अप्रैल की सायं 6 बजे से 19 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक जनपद ऊधम सिंह नगर से लगी नेपाल राष्ट्र की सीमायें सील रहेंगी। उन्होंने बताया कि सीमाएं सील होने के साथ ही पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here