समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में तीन साल से अधिक समय से जमे कार्मिकों का स्थानांतरण न किये जाने की शिकायत को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हल्द्वानी गुसाईं नगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम आर्य ने बीती 23 फरवरी को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला नैनीताल कलेक्ट्रेट में कतिपय कार्मिकों का स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी पत्र में इन शिकायतों के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए इससे अवगत कराने को कहा गया है।