समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
एफएलएन के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का पांचवा चरण डायट भीमताल में 14 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ। आज दिनांक 16 अक्टूबर को इस प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। जनपद के समस्त आठ ब्लाकों के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के 62 प्रधानाध्यापकों ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में प्राचार्य ललित प्रसाद तिवारी ने प्रधानाध्यापकों से मूलभूत भाषाई और संख्यात्मक ज्ञान के अंतर्गत वर्ष 2026-27 तक कक्षा 3 तक के बच्चों हेतु निर्धारित लर्निंग आउटकम प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास करने की बात कही। FLN कोऑर्डिनेटर रेखा तिवारी द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण में 11 माड्यूल पर प्रधानाध्यापकों से विस्तार से चर्चा की गई। उक्त प्रशिक्षण में ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ सुमित पांडे द्वारा बताया गया की प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों में पढ़ने की आदत का विकास करना है। पुस्तकालय में पढ़ने की आदत के विकास के लिए अध्यापकों को सर्वप्रथम मुखर वाचन, सह पठन, जोड़ों में पठन और स्वतंत्र पठन आदि गतिविधियां करवाकर पुस्तकों के पढ़ने के प्रति बच्चों में रुचि पैदा करनी चाहिए। प्रशिक्षण में ममता धामी, आरती सुमन, भावना पंत, कृष्णानंद जोशी, डॉ.पूरन सिंह बुगला, राजेश पाण्डेय, हेम तिवारी, मनोज चौधरी उपस्थित रहे।